उधम सिंह नगर: यहां ग्रामीण के घर में घुसे मगरमच्छ को किया रेस्क्यू ,देखें वीडियो
सुरक्षित धौराडेम में छोड़ा
(शांतिपुरी)उधम सिंह नगर। तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज टीम ने यहां ग्रामीण के घर में घुसे मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित धौराडेम में छोड़ा।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में आ गए एक विशालकाय मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर उसको सुरक्षित धौराडैम में छोड़ दिया विशालकाय मगरमच्छ के सुरक्षित पानी में छोड़ने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि शांतिपुरी के निकटवर्ती ग्राम धौराडैम के रहने वाले अमर सिंह के घर के सामने अचानक (गडडे) से विशालकाय मगरमच्छ आने से लोगो मे हड़कंप मच गया देखते ही देखते वहां मगरमच्छ को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और वह खड़े कुछ लोगो ने मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ वहां से नही भगा पाए और वह गढ्ढे के सामने पानी के छोटे से तालाब मे घुस गया ।
ग्रामीणों कि सूचना के बाद उन्होंने शीघ्र वन विभाग की रेसक्यू टीम भेजी जहां काफी मश्कत के बाद टीम द्वारा जेसीबी मशीन से रुके पानी का तालाब खाली कराया पानी कम कराकर मगरमच्छ को निकाला और उसका रेस्क्यू कर उसे उसके सुरक्षित स्थान (गहरे पानी) मे छोड़ा जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली मगरमच्छ के सफल रेस्क्यू होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार जताया।
इस मौके पर वन दरोगा कुलदीप पाण्डे, दिनेश पन्त, शिव सिंह डांगी, खड़क सिंह कोरंगा, जगत सिंह मेहता, भूपेंद्र सिंह, गोविंद मेहता,अमजेद खान, अर्जुन भाकुनी, बलबीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें