उधम सिंह नगर: बौर जलाशय गुलरभोज में केनोईगं-कयाकिंग प्रतियोगिता प्रारंभ
गुलरभोज 13 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में आज 12 मार्च से 14 मार्च, 2021 तक (तीन दिवसीय) के दूसरे दिन बौर जलाशय गुलरभोज में एडवेन्चर वाटर स्पोर्टस ’’बौर हरिपुरा 3 0’’ (के-1, के-2, सी-1, सी-2 कैनोईगं कयाकिंग) प्रतियोगिता का प्रारम्भ किया गया। उन्होने विभिन्न प्रान्तो से आये प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आईटीवीपी व पुलिस की टीम सहित 10 टीमो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इसमे 500 मीटर, 1000 मीटर व 200 मीटर केनोईगं कयाकिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आज महिला वर्ग 500 मीटर के-1 में दिल्ली की कोमल बिष्ट प्रथम, राजस्थान की लक्षिता राठौर द्वितीय, उत्तराखण्ड की मानसी तृतीय तथा सी-1 में हरियाणा की मनीषा प्रथम, यूकेडी की विचित्रा गुप्ता द्वितीय, दिल्ली की सुमेधा सिंह तृतीय, के-2 में उत्तराखण्ड की मानसी व पूजा चौहान प्रथम, दिल्ली की कोमल बिष्ट व पुष्पा यादव द्वितीय, राजस्थान की कामाक्षी सिंह चौधरी व लक्षिता राठौर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सी-2 में दिल्ली की सुमेधा सिंह व कविता प्रथम, उत्तराखण्ड की विचित्रा गुप्ता व तर्निजा गुप्ता द्वितीय, हरियाणा की मनीषा व आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग के-1 में मध्य प्रदेश के सोनू कुमार प्रथम, दिल्ली के विशाल पवार द्वितीय, आईटीवीपी के रामभरोस डांगी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सी-1 में झारखण्ड के विशाल कुमार प्रथम, उत्तराखण्ड के अर्जून सिंह द्वितीय, मध्य प्रदेश के अजयवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 500 मीटर के-2 में उत्तराखण्ड के सलमान अली व शुभम ने प्रथम, मध्य प्रदेश के अमरीक सिंह व भोला ने द्वितीय, राजस्थान से नीतिन बिष्ट व अक्षय साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सी-2 में उत्तराखण्ड के अर्जुन सिंह व अजय पाल ने प्रथम, आईटीवीपी के आंनन्द पटेल व सुदर्शन विश्नोई ने द्वितीय, मध्य प्रदेश के सागर तोमर व प्रदुमन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन व उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोशिऐशन के समन्वय से एवं पर्यटन विभाग के देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोशिएशन के महासचिव डा0 डीके सिंह साहसिक खेल अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, कोच फिलिफ मैथू, पीयूष कुमार, राजन सिंह, चम्पा मटियाली, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें