उधम सिंह नगर: बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत
काशीपुर बांसखेड़ा के पास हुआ हादसा, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
काशीपुर (उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गजेद्र पुत्र रामभरोसे (26) निवासी पैगा से टांडा उज्जैन में अपनी ससुराल आ रहा था। बांसखेड़ा के पास सामने से संंजीव पुत्र बनवारी (23) की बाइक सेे उसकी भिड़त हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण हुई कि दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय रैफर किया गया। दोनों घायलों में से एक गजेेंद्र ने वहां दम तोड़ दिया। जबकि संजीव को मुरादाबाद रैफर किया गया। संजीव की भी मुरादाबाद अस्पताल में पहुंचने पर मौत हो गई। गजेन्द्र का काशीपुर में पोस्टमार्टम किया गया जबकि संजीव के शव को उसके घर ले जाया गया।
इस दुखद घटना से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें