उत्तराखंड: फास्ट फूड की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
युवकों के साथ दो छात्राएं मिली हुक्का पीते हुए, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
हुक्का बार को किया सीज
जसपुर (उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर अंतर्गत जसपुर से बड़ी खबर। पुलिस ने पकड़ा हुक्का बार, फास्ट फूड की आड़ में चल रहे हुक्का बार को पुलिस ने किया सीज । बार में दो छात्राएं मिली युवकों के साथ हुक्का पीते हुए।
पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को बुलाकर किया उनके सुपुर्द तथा बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध हुक्का बार में जड़ा ताला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जसपुर के जीजीआईसी रोड पर मौहल्ला भूप सिंह में एक फास्ट फूड की दुकान में हंगामा हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि स्थानीय निवासी एक छात्रा पढ़ाई का बहाना कर अपनी साथी के साथ हुक्का बार में घुस गई। जिसका पीछा करते हुए छात्रा का पिता भी हुक्का बार में जा पहुंचा। जहां उसने अपनी बेटी को सरेआम खरी खोटी सुनाना शुरू कर हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया तो मामला फास्ट फूड की दुकान में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का निकला।
पुलिस ने फास्ट फूड के संचालक शाहरुख से जब हुक्का बार का लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह मौके से फरार हो गया। कोतवाल ने बताया कि 1 घंटे के ₹100 किराए की कीमत पर हुक्का दिया जा रहा था उन्होंने बताया हुक्का बार को बंद करने के साथ ही युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें