उधम सिंह नगर:-प्राग फार्म में हाथियों की दस्तक से वन विभाग अलर्ट
प्राग फ़ार्म क्षेत्र में घुसे 04 हाथी, फसल रौंदी,
ड्रोन की मदद से लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास, डौली रेंज टीम मौके पर
किच्छा (उधम सिंह नगर)। यहां प्राग फार्म में जंगली हाथियों का झुंड घुसने से हड़कंप मच गया। हाथियों ने ग्रामीणों की फसल रौंदने के साथ ही क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। क्षेत्रवासियों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही ड्रोन के माध्यम से सर्च अभियान चलाया। वन विभाग की सक्रियता के चलते मानव वन्यजीव संघर्ष की आशंका टल गई।
गुरुवार को प्राग फ़ार्म किच्छा में 04 हाथियों के झुण्ड ग्रामीणो के खेत में आने पर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी , ड़ौली दलबल के साथ मौके पर पहुचे। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखते हुए तथा मानव- वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए भारी संख्या में वन कर्मियों को मौक़े पर तैनात कर दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी के द्वारा हाथियों के झुण्ड की लोकेशन ट्रेस करने के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में रेंज टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से तथा 02 ट्रैक्टर से पूरे इलाक़े की छान-बीन की गयी। परंतु हाथियों की लोकेशन का पता नही चल सका।
एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया एवं रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि रेंज के वन कर्मी प्रभावित क्षेत्र में 24 घंटे तैनात हैं। उन्होंने ग्रामीणों को एतिहात बरतने एवं रात्रि में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान की गयी फसल के आंकलन के पश्चात नियमानुसार मुवावजा दिए जाने की कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके रेंजर अनिल जोशी, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, फोरेस्टर शिव सिंह डाँगी, श्री दिनेश तिवारी, कुलदीप पान्डे, दिनेश पन्त, सतेंद्र दुबे, मैनेजर राणा ,एवं गस्ती दल के अन्य वन कर्मी सहित ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें