उधम सिंह नगर:- पानी में डूबने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत
खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा क्षेत्र में 2 साल की बच्ची की डैम के पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से बच्ची के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे गांव में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार खटीमा क्षेत्र के सिसैया -बंधा इलाके में शारदा सागर डैम के ओवरफ्लो के चलते जलभराव हो गया है। गांव में मजदूरी का कार्य करने वाले पिंटू की 2 साल की मासूम बच्ची कृतिका खेलते खेलते जलभराव में जा गिरी।

बच्ची के घर के पास हुए जलभराव में डूबने की खबर से परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में बच्ची को पानी से बाहर निकाल इलाज हेतु नागरिक अस्पताल खटीमा ले जाया गया। किन्तु बच्ची ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था।
मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गौरतलब है कि शारदा सागर डैम में बसे इन गांवों में हर साल जरूरत से ज्यादा पानी भर जाता है जिसकी वजह से ग्रामीणों का आना जाना दुभर हो जाता है और घरों में भी पानी घुस जाता है साथ ही ग्रामीणों की फसल भी बुरी तरह चौपट हो जाती है। डेम के पानी से जान माल का खतरा भी बना रहता है।
बताया जा रहा है यूपी सिचाई विभाग द्वारा जब बांध का पानी बंद कर दिया जाता है तो निचले इलाकों में जलभराव की विकराल स्थिति बन जाती है।
मासूम की मौत से जहां समस्त क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें