उधम सिंह नगर: डेढ़ करोड़ के हाथी दांत के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ एवं वन विभाग को मिली बड़ी सफलता
रुद्रपुर।( उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड एसटीएफ एवं वन विभाग ने वन्य जीव तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं एमपी सिंह के नेतृत्व में वन विभाग तराई केंद्रीय रुद्रपुर एवं एसटीएफ रुद्रपुर की संयुक्त कार्रवाई में चार लोगों के कब्जे से एक कार में एक हाथी दांत बरामद हुआ एसटीएफ ने जब पकड़े गए लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम करनैल सिंह निवासी जगतपुरी, रविंद्र सिंह पुत्र विरसा सिंह निवासी स्वार रामपुर, किशन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी राजीव नगर बिंदुखत्ता, राजू कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी स्वार रामपुर बताया। बरामद हाथी दांत की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
गौरतलब है कि एक हफ्ता पूर्व पीपल पड़ाव रेंज में नाले के किनारे मिले मृत हाथी का एक दांत गायब हो गया था जिसकी खोजबीन में वन विभाग एवं एसटीएफ रुद्रपुर की संयुक्त टीम सक्रिय थी । आज एक गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं वन विभाग ने 4 अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई वन विभाग ने हाथी दांत वाहन सहित चारों अपराधियों को अपने अभिरक्षा में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है बरामद हुए हाथी के दांत का वजन करीब 11 किलो बताया जा रहा है।
अभियान टीम में उप प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया, पुलिस एसटीएफ प्रभारी एसपी सिंह के अलावा उनकी टीम में पंकज कुमार शर्मा वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव अजय लिंगवाल, रूपनारायण गौतम ,कैलाश तिवारी, वन दरोगा मनोज कुमार मलकानी, सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद ताहिर तथा वन सुरक्षा दल के सुरक्षा कर्मचारी उपस्थित थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों का विवरणः- 1. करनैल सिंह उर्फ काली पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी झगड़ पुरी, गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर । उम्र 39 वर्ष। 2. राजकुमार पुत्र राय पाल सिंह निवासी ग्राम असमत गंज सरवन खेड़ा, थाना अजीब नगर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश । उम्र 23 वर्ष। 3. रविंद्र सिंह उर्फ लव गुरु पुत्र विरसा सिंह, निवासी आरसन पाट सन, थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 27 वर्ष। 4. किशन सिंह पुत्र दान सिंह निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, जिला नैनीताल। उम्र 50 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण:- 01 हाथी दांत (वजन 11 किलो) एक स्विफ्ट कार संख्या UK07 L 5531।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें