उधम सिंह नगर: ट्रेन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत
डेमू ट्रेन की चपेट में आकर हुआ हादसा, महिला की मौके पर ही मौत ,आरपीएफ ,जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस की टीम तफ्तीश में जुटी
पंतनगर (उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत पंतनगर रेलवे स्टेशन के समीप दर्दनाक हादसा। ट्रेन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची आरपीएफ जीआरपी एवं थाना पुलिस।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शनिवार की सांय लगभग 5:00 बजे पंतनगर रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया ,मृतका की शिनाख्त तारा देवी पत्नी नरेश लाल उम्र 55 वर्ष ग्राम जवाहरनगर पुष्पविहार कॉलोनी थाना पंतनगर ,जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि डेमू ट्रेन का ट्रायल चल रहा था, लालकुआं से पंतनगर की ओर डेमू ट्रेन जा रही थी कि इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय उक्त महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया मामले की तफ्तीश की जा रही है।
बताया मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें