उधम सिंह नगर: जंगलात ने खैर की लकड़ी से लदा पिकअप वाहन समेत चालक भी दबोचा
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अवैध पातन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
खटीमा (उधम सिंह नगर )। तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा रेंज के गश्ती दल ने अवैध खैर की लकड़ी से लदा पिकअप वाहन पकड़ने में सफलता हासिल की। टीम ने तस्करी में लिप्त वाहन चालक को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा रेंज टीम को सूचना मिली कि सोमवार की देर रात एक वाहन अवैध रूप से खैर लट्ठे लेकर पहेनियां सैजना रोड पर आ रहा है तुरंत मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल के नेतृत्व में गस्ती टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तभी सैजना रोड पर एक पिकअप आते हुए दिखाई दिया वाहन को रुकने का इशारा किया गया वाहन चालक द्वारा वाहन को नहीं रोका गया और तेजी से भगाना शुरू कर दिया टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया वाहन चालक द्वारा वाहन को रोड से नीचे कच्चे खेत पर उतार दिया वाहन क्षतिग्रस्त होने से वाहन के फ्रंट शीशा टूटने से वाहन चालक के मुंह पर चोट आई है ।
टीम द्वारा वाहन चालक को अपने सरकारी वाहन से राजकीय चिकित्सालय खटीमा भर्ती कराया गया चालक का इलाज कराया जा रहा है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना खटीमा में दी गई है मौके से खैर लट्ठों से भरा एक वाहन पिकअप संख्या यूपी 30 ए 82 36 को कब्जे में लेकर मय खैर प्रकाष्ठ लदा वाहन को कच्चे खेत से निजी ट्रैक्टर द्वारा खींचकर निकाला गया निजी वाहन चालक की मदद से वाहन मय खैर लदा खटीमा कार्यालय में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया मामले में वन अपराध दर्ज करते हुए वाहन को सीज कर विधिक करवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें