उधम सिंह नगर: एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने उठाया यह खौफनाक कदम
युवती के घर के सामने तमंचे से खुद को मारी गोली ,गंभीरावस्था में हायर सेंटर रेफर
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। यहां एक युवक ने एक तरफा प्यार में युवती के घर के सामने तमंचे से खुद को गोली मार ली, युवक को गंभीरावस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर के इस्लाम नगर वार्ड नंबर 5 निवासी नावेद नाम का युवक रुद्रपुर में फल बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है युवक भूरारानी निवासी एक युवती से प्रेम करता था , किसी बात पर युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था वह युवती से बात करना चाह रहा था लेकिन युवती उससे बात नहीं कर रही थी।
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया ,आवेश में आकर युवक भूरारानी स्थित लड़की के घर पर पहुंच गया और खुद को 315 बोर के तमंचे से गोली मारी जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई ।

आनन-फानन में युवक को आसपास के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इधर सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नावेद के बयान भी दर्ज किए एवं साथ ही युवती और उसके परिवार से भी पूछताछ की जिसमें युवती ने युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात से साफ इंकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें