उत्तराखंड: हेल्थ बुलेटिन- एक नौ वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित ,401 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार की रात एक और मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में आज दोपहर
कोरोना संक्रमण के 51 मामले सामने आए थे। इस तरह आज राज्य में कुल 52 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 401 हो गया है। जबकि इनमें से अब तक 64 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की रात 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जनपद के एक 9 वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो मुंबई से ट्रेन में यहां आया था।
इधर आज एक राहत भरी खबर भी आई है हल्द्वानी-सुशीला तिवारी अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए 15 कोरोना मरीज
डिस्चार्ज होने के बाद सभी लोग रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन ।
सुशीला तिवारी अस्पताल से
अब तक 34 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज
डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बताया बेहतर
सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी 157 कोरोना मरीजों का चल रहा है इलाज।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ज़िलेवार आंकड़े
देहरादून जनपद में- 74
नैनीताल जनपद में- 136
उधमसिंहनगर में -50
हरिद्वार में- 29
अल्मोड़ा में -15
पौड़ी गढ़वाल में- 10
उत्तरकाशी में- 10
चमोली में- 11
बागेश्वर में-08
टिहरी गढ़वाल- 25
पिथौरागढ़–17
चंपावत–08
रुद्रप्रयाग- 03

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें