उत्तराखंड: हाथी के हमले में महिला की दर्दनाक मौत
जंगल से मवेशियों के लिए चारा ला रही महिलाओं पर हाथी का हमला, एक की मौत-एक घायल
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में वन्य जीव आए दिन ग्रामीणों अकाल मौत का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला यहां कोटद्वार के लैंसडौन का है।
लैंसडौन कोटद्वार रेंज में जंगल से मवेशियों के लिए सारा लेकर लौट रही महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया, एक महिला को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका
राजकीय बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह शिवपुर निवासी 65 वर्षीय कुंती देवी व 55 वर्षीय दमयंती देवी साथी महिलाओं के साथ कोटद्वार रेंज के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी इसी दौरान दोपहर में अचानक हाथी ने महिलाओं पर हमला कर दिया जिसमें दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई साथी महिलाओं ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी ।इसके उपरांत परिजन जंगल गए और घायल महिलाओं को चारपाई के सहारे सड़क तक लाए जिसके बाद दोनों महिलाओं को निजी वाहन व 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा कुंती देवी को मृत घोषित कर दिया गया और दमयंती देवी का उपचार किया जा रहा है।
लैंसडौन वन प्रभाग के रेंजर प्रदीप उनियाल ने बताया कि हाथी द्वारा किए गए हमले में एक महिला की मृत्यु हो गई है व एक महिला घायल है मृतक महिला के परिजनों व घायल को निर्धारित मुआवजा दिया जाएग
वहीं प्रभागीय वनाधिकारी ने लोगों से जंगल के अंदर ना जाने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में हाथियों के छोटे-छोटे बच्चे हैं जब लोग जंगल जाते हैं तो हाथी समझता है कि लोग उनके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए हाथी लोगों पर हमला कर देते हैं ,उन्होंने ग्रामीणों से वन परिक्षेत्र में आवाजाही न करने की अपील की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें