उत्तराखंड:-तीन आईपीएस अफसरों के तबादले , 11आईएफएस के तबादले निरस्त
देहरादून:-उत्तराखंड शासन से आज की दो बडी खबरें।
राज्य में 37 आईएफएस अफसरों के तबादले में से 11 अधिकारियों के तबादले निरस्त ,
राज्य में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले।
उत्तराखंड वन विभाग से खबर यह है कि विगत 7 जुलाई को 37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे जिनमें से 11 आईएफएस अधिकारियों का तबादला निरस्त कर दिया गया है।

प्रमुख सचिव आनंद वर्धन द्वारा जारी स्थानांतरण संशोधन आदेश में कहा गया कि 07 जुलाई को जारी किए गए स्थानांतरण आदेश में क्रम संख्या 22 से लेकर क्रम संख्या 32 तक के अधिकारियों के स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है, जिनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ आईएफएस नीतीश मणि त्रिपाठी बीजूलाल समेत 11 उप वन संरक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
तबादले निरस्त होने वाले आईएफएस अधिकारियों की पढ़े लिस्ट———-

तीन आईपीएस ऑफिसर के तबादले
देहरादून। पुलिस विभाग से आज की मुख्य खबर यह है कि तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो गए हैं , पौडी जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुमार को उधम सिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है जबकि उधम सिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर बनाया गया है। जब की पौड़ी के एसएसपी की कमान रेणुका देवी को सौंपी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें