उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र 1 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में
उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र 1 मार्च से 9 मार्च तक गैरसैंण में होगा: मुख्यमंत्री
देहरादून। उत्तराखंड का 2021 -22 का आम बजट 1 मार्च से 9 मार्च तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा , मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बजट के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली गई है और ऐसे में सरकार ने जो वादा किया था कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा उसके नाते राज्य सरकार अब बजट सत्र आगामी 1 मार्च से 9 मार्च तक करने जा रही है।
: देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनेगा यह आम बजट: मुख्यमंत्री
आम बजट को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बजट के मुख्य रूप से 6 पिलर है । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में ऐसा बजट दिया है जो देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर ही बजट बनाया गया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनेगा यह बजट।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह बजट पूरे देश की आकांक्षाओं और लोगों की जो सोच थी उस को लेकर यह बजट बनाया गया है केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत को लेकर जो सोच है वह इस बजट में दिखती है।
आत्मनिर्भर भारत का जो सपना प्रधानमंत्री का है उसकी आधारशिला को मजबूत करता है यह बजट। इस बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा गया है वह इस बात को साफ करता है कि सरकार किसानों के साथ है । मोदी सरकार ने किसान और कृषि सुधारों को लेकर जो वायदे किए थे जो काम किये है उसकी झलक भी इस बजट में दिखती है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें