उत्तराखंड: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 14 बाइक समेत 6 बदमाश गिरफ्तार
सभी बाइक चोर उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद निवासी, उधम सिंह नगर जनपद के तमाम क्षेत्रों में देते थे घटना को अंजाम
काशीपुर ( उधम सिंह नगर) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। काशीपुर पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिलों के साथ 6 शातिर चोरों को दबोचा।
पकड़े गए सभी चोर यूपी के रामपुर जनपद निवासी हैं।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान के दौरान 21 फरवरी को दो चोरी की बाइक सहित तीन लोग पवन पुत्र सुरेश अंकुश पुत्र नरेश, अर्जुन पुत्र गोविंद सिंह निवासीगण ग्राम सीतारामपुर थाना स्वार जिला रामपुर तथा इनकी निशानदेही पर प्रकाश पुत्र ईश्वर निवासी वार्ड नं 9 मसवासी गजेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी मिलक तथा अर्पित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी ग्राम भुमरा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम सीतारामपुर में कोसी नदी के किनारे 12 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त एक गिरोह का संचालन करते हैं जिसका सरगना पवन है।
इस गिरोह द्वारा ऊधमसिंहनगर जिले में तमाम शहरों से बाइक चोरी की जाती है।
उन्होंने बताया कि इनका एक साथी फरार है जिसका नाम सोनू कश्यप पुत्र अमर सिंह निवासी भुमरा थाना स्वार जिला रामपुर बताया गया है। पुलिस जिसकी तलाश में जुट गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को 2500 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है।
सफलता पाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, एसएसआई देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक संजीव कुमार ओमप्रकाश अशोक फर्त्याल जितेन्द्र कुमार दीपक कौशिक रविन्द्र बिष्ट तथा पुलिस कांस्टेबल जगमोहन कुलदीप अनुज त्यागी नरेंद्र मेहता व महेंद्र डंगवाल शामिल थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें