उत्तराखंड: राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए अगले 72 घंटे मौसम अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में पल-पल मौसम करवट ले रहा है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक अगले 72 घंटे यानि आज 7 मार्च से 9 मार्च तक राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश ,ओलावृष्टि एवं बर्फबारी की संभावना है। तथा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
प्रदेशभर में अगले 72 घंटे मौसम खराब रहने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार उधम सिंह नगर व अन्य मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव हो सकता है। जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा यलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विज्ञान के मुताबिक 7 मार्च को राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के अलावा 3000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। राज्य के 3 जनपदों उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
8 मार्च को राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में हल्की एवं मध्यम वर्षा की संभावना है। देहरादून, टिहरी ,पौड़ी ,चंपावत ,नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी 9 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश एवं बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
इस तरह मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखा जाए तो राज्य में अगले 3 दिन मौसम खराब रहेगा आसमान में बादल छाए रहेंगे । राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि एवं कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते मौसम के करवट बदलने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें