उत्तराखंड: राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज , मौसम विज्ञान के मुताबिक अगले 48 घंटे यानि 27 व 28 फरवरी को राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश हुआ बर्फबारी की संभावना है।
प्रदेशभर में अगले 48 घंटे मौसम खराब रहने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, देहरादून व अन्य मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव हो सकता है।
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इससे निचले इलाकों में हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। देहरादून, हरिद्वार में भी बादल छाए रहने की संभावना है। रविवार को भी मौसम खराब रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है राज्य के उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले के इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है।
देहरादून व हरिद्वार में बीते 15 सालों में गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन सबसे अधिक गर्म रहा। अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री रिकार्ड हुआ। जबकि 2006 को 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। डेढ़ दशक में सबसे अधिक गर्म दिन की वजह बीते साल अक्तूबर और नवंबर माह में बारिश का नहीं होनेे माना जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है।
इस साल की फरवरी के महीने में गर्मी ने नया रिकार्ड बना दिया है। देहरादून में शुक्रवार को तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह अभी तक फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें