उत्तराखंड: राज्य में बदला मौसम का मिजाज, पढ़िए अगले 4 दिन मौसम का हाल
देहरादून उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगले 4 दिन यानी 22 फरवरी से 26 फरवरी तक राज्य के कई जनपदों में हल्की बारिश ,ओलावृष्टि एवं पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 4 दिन बादल छाए रहेंगे बारिश बर्फबारी के चलते ठंड में भी इजाफा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो चेतावनी जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 फरवरी को राज्य के इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा सोमवार को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपद में कहीं कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्र में बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ बर्फबारी होने की संभावना है जबकि 23 फरवरी को उत्तरकाशी , चमोली , पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों तथा रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ बर्फबारी हो सकती है।
वही 25 जनवरी को भी चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ बर्फबारी तथा 26 फरवरी को कुछ स्थानों में तथा मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा एवं पर्वतीय जनपद में बर्फबारी होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपद शुष्क रहेंगे।
आगामी 26 फरवरी को राज्य के पर्वतीय जनपदों एवं कुछ मैदानी जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश एवं ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें