उत्तराखंड-राज्य में बदला मौसम का मिजाज, जानिए अगले तीन दिन का हाल
उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज , अगले 3 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार- मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के आसार नजर ,आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यानी 27 से 29 दिसंबर तक राज्य के अनेक जनपदों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना व्यक्त कर सचेत रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 दिसंबर से प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू होगा।
27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मौसम के मिजाज बदलने के साथ ही बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है खासकर गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है और अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा यही नहीं तेज हवाएं और धूल भरी आंधी व बारिश होने की भी चेतावनी है 28 दिसंबर को भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश और कुछ जगह बर्फबारी हो सकती है और मौसम परिवर्तन के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। 29 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं भी हल्की बारिश में बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी।

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज से एक बार फिर प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान पूर्वानुमान के तहत आज से 29 दिसंबर तक प्रदेश के गढ़वाल मंडल के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है जिससे नैनीताल समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

यदि आप थर्टी फर्स्ट पर पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है कि इन दिनों बढ़ती ठंड के चलते आपको पूरी तैयारी कर जाना होगा क्योंकि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरा भी लगेगा साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें