उत्तराखंड: राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न, पढ़िए इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर
देहरादून। उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में जनहित में तमाम फैसले लिए।
कैबिनेट के बड़े फैसलों में गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के निर्णय को कैबिनेट ने किया स्थगित इसके अलावा देहरादून नगर निगम में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा देहरादून जनपद के चकराता कालसी को छोड़कर हरिद्वार, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र ,नगर पालिका हल्द्वानी में कक्षा 1 से 12 कक्षा तक स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
पढ़िए महत्वपूर्ण फैसले —-
देहरादून- कैबिनेट बैठक हुई खत्म, बैठक में आये 24 प्रस्ताव
गैरसैण कमिश्नरी को स्थगित करने का कैबिनेट ने लिया फैसला
जन भावनाओं का सम्मान करते हुए वापस लिया गया फैसला
देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिले के चकराता और कालसी को छोड़कर सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद
हल्द्वानी नगर निगम, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र और हरिद्वार में संपूर्ण जिले में कक्षा 1 से 12 तक बंद रहेंगे स्कूल।
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को मंजूरी मिली, 2 लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा, 1 किट की कीमत साढ़े 3 हजार रुपये होगी। बदाम गिरी, छुहारे, कंबल, शॉल, तोलिया, सैनिटरी नैपकिन, नेल कटर, साबुन, तमाम शिशु के कपड़े सहित इस किट में होंगी उपलब्ध
कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी।
ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन , 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा,
राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,
सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी,
लैब टेक्नीशियन के 168 पदों को रिएप्रुमेंट किया जाएगा ,
गेंहू खरीद में किया गया संशोधन
2.2 लाख मैट्रिक टन खरीद की जाएगी
ऑफलाइन धान की खरीद को रेगुलर करने की कैबिनेट में मंजूरी,
धारा 91 में एक ओर संसोधन किया गया, सरकारी मृतक नाम की जगह पर मृतक सेवक लिखा जाएगा
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद में किया गया संशोधन, 12वी में फेल होने पर वोकेशनल एजुकेशन में पास होने पर दिया जाएगा प्रमाण पत्र
चिटफंड कंपनियों पर पाबंदी लगाने के लिए बने रूल को कैबिनेट में मिली मंजूरी
स्ट्रीट वेंडरों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार के लोन पर स्थान ड्यूटी 0.5% खत्म किया गया.
उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन/परिवहन/भंडारण) नियमावली के लिए सब कमेटी बनाने के लिए सीएम अधिकृत. पिछले कानून में होगा संसोधन.
कैबिनेट की एक सब कमेटी हरक रावत, सुबोध उनियाल, बिशन चुफाल की पर्वतीय क्षेत्रों में क्रेशर प्लांट के नियमों पर करेगी विचार.
जानकी चट्टी से यमुनोत्री 166 करोड़ की योजना की प्रगति के लिए की गई चर्चा, तकनीकी पहलुओ पर दी गयी मंजूरी. बदली गयी कार्यदाई संस्था.
कोविड के चलते टेंडरों में प्रोफॉर्मेन्स सिक्यूरिटी. बिडिंग सिक्योरिटी में भी दी गई राहत.
—



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें