उत्तराखंड-यूपी के बीच परिसंपत्तियों को लेकर अब कोई विवाद नहीं:CM योगी
रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर यूपी और उत्तराखंड
के बीच अब कोई विवाद नहीं है।
सीएम योगी ने सोमवार को केदारनाथ धाम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि परिसंपत्तियों को लेकर ज्यादातर मामलों का समाधान हो चुका है। एक-आध जो लंबित मामले होंगे, उनका भी दोनों सरकारें बैठकर समाधान कर लेंगी।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटक आवास का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा हरिद्वार स्थित अलकनंदा अतिथि गृह का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था, लेकिन दोनों राज्यों में अलकनंदा अतिथि गृह को उत्तराखंड को देने और यहीं पर उत्तर प्रदेश सरकार को अपना अतिथि गृह बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा जमीन देने की आपसी सहमति बनी और मामले का हल निकल गया।
हरिद्वार में यूपी के पर्यटक आवास का निर्माण चल रहा है। दिसंबर तक पर्यटक गृह बनकर तैयार हो जाएगा। कुंभ से पहले पर्यटक आवास गृह को शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा यहां पर बहुत बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
आज बदरीनाथ धाम जाएंगे सीएम योगी
गौचर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देवभूमि उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर है। सोमवार को केदारनाथ धाम के शीतकाल में कपाट बंद होने के अवसर पर उन्होंने बाबा केदार के दर्शन पूजा अर्चना की।
भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ में आठ घंटे फंसे रहने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य मंत्रीगण व अधिकारी सोमवार शाम पौने पांच बजे हेलीकॉप्टर से गौचर चले गए। खराब मौसम के कारण वे गौचर में ही आईटीबीपी कैंप में रात्रि प्रवास किया और आज मंगलवार को मौसम साफ रहने पर बदरीनाथ जाएंगे।
बदरी विशाल के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ वहां बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास का शिलान्यास करेंगे। बदरीनाथ धाम में बनने वाले उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह में गढ़वाली शैली के आर्किटेक्चर में ऊर्जा दक्ष भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। यह पर्यटक आवास गृह कुल 11.09 करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें 40 कमरे बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें