उत्तराखंड- युवाओं को सेना में जाने का सुनहरा अवसर, जानिए कब और कहां है भर्ती रैली
पढ़िए-कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों के लिए भर्ती रैली
कुमाऊं। सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में आगामी 15 फरवरी से 23 फरवरी तक पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवाओं के लिए सेना की भर्ती का कार्यक्रम जारी किया गया है। भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक किया जाना है 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रजिस्टर्ड मेल आईडी में एडमिट कार्ड भेजा जाएगा साथ ही एडमिट कार्ड में भर्ती की तारीख और समय भी मेंशन किया जाएगा। यही नहीं कोरोनावायरस कोविड-19 को लेकर भी विशेष एडवाइजरी जारी की गई है हर अभ्यर्थी को 48 घंटे के भीतर का कोविड-19 नेगेटिव प्रूफ ले जाना होगा।
अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर के लिए 24 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुमाउं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अभ्यर्थी 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए 8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच भेज दिए जाएंगे।
संबंध में इंडियन आर्मी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी डिटेल्स देख सकते हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें