उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला उजागर, जांच में पुष्टि-पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला उजागर , प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला उजागर हुआ है, विदेश से लौटे प्रशिक्षु आईएफएस में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान देहरादून के प्रशिक्षु आईएफएस का एक दल विदेश भ्रमण पर स्पेन रूस तथा फिनलैंड के स्टडी टूर पर गया था।
बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षु विदेश से लौटने के उपरांत अभी हाल ही में देहरादून से हल्द्वानी आया था, तबीयत खराब होने पर यहां मेडिकल कॉलेज में उनकी जांच हुई, जिसमें उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है रविवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने इसकी पुष्टि की है। संक्रमित प्रशिक्षु को आइसोलेशन में रखा गया है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोनावायरस को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। विगत दिवस कैबिनेट की बैठक में कोरोना को आपदा घोषित करने के साथ ही आंगनबाड़ी से लेकर डिग्री कॉलेज पिक्चर हाल मल्टीप्लेक्स आगामी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है लोगों को जागरूक करने के साथ ही तमाम एतिहाद बरती जा रही है।
इसे भी पढ़ें
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के हॉस्टल छात्रावास के ब्लॉक A से E तक एंव F ब्लॉक का पश्चिमी विंग को कोरीटीन एंव आइसो लेशन तथा ब्लॉक एफ की पूर्वी विंग को आइसोलेशन जोन घोषित करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में वर्ष 2018-2020 सत्र के 28 प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल स्पेन देश की यात्रा से वापस आया है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अतिरिक्त यात्रा परामर्शी 10 मार्च 2020 के अनुसार 12 देशों जिसमें स्पेन भी सम्मिलित है की यात्रा से वापस आने वाले यात्रियों को 14 दिवस के स्वत: संगरोध में रहने की सलाह दी गई है साथ ही राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु उत्तराखंड एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन एक्ट 2020 को लागू किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जनहित में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के न्यू हॉस्टल छात्रावास के ब्लॉक A से E तक एवं F ब्लॉक का पश्चिमी विंग को कोरेटीन एवं आइसोलेशन जोन तथा ब्लॉक F की पूर्वी विंग को आइसोलेशन जोन घोषित करने के आदेश पारित किए हैं।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी न्यू फॉरेस्ट हॉस्पिटल एफ आर आई को निर्देश दिए हैं कि उक्त स्थानों पर रह रहे प्रशिक्षु अधिकारियों की प्रतिदिन चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें