उत्तराखंड मण्डी परिषद की बोर्ड बैठक में लिए गए अहम फैसले–पढ़ें पूरी खबर
रूद्रपुर। मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में मंडी भवन निदेशालय रुद्रपुर में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें तमाम अहम निर्णय लिए गए।

१. बोर्ड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में २५ लाख रूपये की धनराशि देने का फ़ैसला किया।
२. प्रदेश की ८ मंडी (हल्द्वानी, देहरादून, रूद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, रूड़की, किच्छा) में सेनिटाइजर टर्नर का निर्माण होगा जो मंडी समिति के मुख्य गेट पर लगाया जा रहा है।
३. लॉकडाउन के समय जो मंडी कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे है उन सभी का ₹ ५ लाख का इंश्योरेंस मंडी बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
४. लॉकडाउन के समय जो मंडी कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे है उन सभी को स्वयं सुरक्षा किट (PPE Kit) दी जाएगी।
५. सभी मंडी समिति के माध्यम से किसानो को मुख्यमंत्री सुरक्षा किट (सेनिटाइजर, मास्क, साबुन) दी जाएगी।
बैठक में मंडी प्रबन्ध निदेशक निधि यादव ,महाप्रबंधक प्रशासक परितोष वर्मा , महाप्रबंधक वित्त प्रकाश शैल , महाप्रबंधक तकनीकी विजय कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा प्रकाश रावत जी रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें