उत्तराखंड:- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं उनके पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव
देहरादून:- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है , शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना के 588 नए केस सामने आए है। कोरोना आम जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बना रहा है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उन्होंने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पिछले सप्ताह जो भी संपर्क में आए हैं वह अपना परीक्षण करवा ले।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे एवं भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सूत्रों के मुताबिक बंशीधर भगत अपने आवास पर होम आइसोलेशन में है जबकि उनके पुत्र विकास भगत को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताते चलें कि राज्य में अब तक कोरोना के 17865 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इनमें से 12124 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 5440 है।
राज्य में शुक्रवार तक 316968 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है , जबकि 18747 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें