देहरादून-भाजपा ने उत्तराखंड से नरेश बंसल को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
देहरादून। राज्य की एकमात्र खाली हुई राज्यसभा की सीट में आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड से नरेश बंसल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है इसके अलावा उत्तर प्रदेश के आठ अन्य राज्यसभा की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
उत्तराखंड में भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही भाजपा ने तमाम उन कयासों पर भी विराम लगा दिया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा या फिर पैराशूट प्रत्याशी को उतारा जाएगा। ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें