उत्तराखंड : बिहार से यहां लेकर आ रहे थे गांजे की खेप, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 40 किलो गांजे के साथ एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह गांजा वह बिहार से लेकर आ रहे हैं तथा देहरादून में अलग-अलग क्षेत्रों में बेचते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कबाडी बाजार पुल निकट कारगी चौक पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग सीओ सदर अनुज कुमार के निकट प्रयेक्षण मे थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा की जा रही थी।
दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रमेश पुत्र प्रकाश साहनी निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर देहरादून को अवैध 22 किलो गांजा व रीना पत्नी विजय साहनी निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून को 18 किलो को कुल 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिन्होने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम यह गांजा बिहार से लेकर आ रहे थे ,जिसे हम देहरादून मे अलग-अलग स्थानो पर बेचते है , जिसका थाना पटेलनगर पर अभियुक्त रमेश के विरुद्ध मुकदमा धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम व रीना देवी नाम पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें