उत्तराखंड:- पूर्व सीएम हरीश रावत ने महिला उद्यमिता-विकास पर की लाइव चर्चा
देहरादून ,17 अगस्त 2020। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज महिला उद्यमिता विकास पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की महिला उद्यमियों व महिला समूहों से चर्चा की ।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस चर्चा में प्रदेश की सैकड़ों महिलाओं ने हरीश रावत से महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार साझा किए।
हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के लिए वर्चुअल मार्केट स्थापित करने की जरूरत है जिससे प्रवासियों को भी जोड़ने की आवश्यकता है श्री रावत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में महिला उद्यमिता विकास परिषद की स्थापना की थी समय की आवश्यकता को देखते हुए इसे पुनर्स्थापित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की तर्ज पर महिलाओं के लिए अलग से औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की जरूरत के साथ ही उद्यमिता विकास संस्थान बनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने आज की वार्ता से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं पुरुषों से चार कदम आगे हैं इसलिए वह महिलाओं से एक दौर की वार्ता फिर करेंगे।
उन्होंने महिला नीति बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा की आज की वार्ता को देखते हुए उनका वर्षों पुराना सपना साकार होते हुए दिखाई दे रहा है
उन्होंने वर्चुअल मार्केट से ग्रामीण महिलाओं को भी जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही कहा कि असंगठित क्षेत्र के लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
वक्ताओं ने कहा कि वह सरकार से उम्मीद करते हैं कि महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के लिए प्लेटफार्म स्थापित किया जाए ताकि बिचौलियों की भूमिका को समाप्त किया जा सके।
आज की वार्ता में योशिता रत्नम, रश्मि कर्णवाल, शांति जीना लता तिवारी कंचन पोखरिया मंजू गुसाईं , तनुजा मलकानी ,रश्मि आगरी ,मेघा जोशी ,मंजू रौतेला, गरिमा दसोनी , तनुजा जोशी ,सुषमा ज़ख्मोला , हेमा कबडवाल समेत कई अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें