उत्तराखंड: किशोरी से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
कालाढूंगी का राकेश रोशन रुद्रपुर के हंस विहार कॉलोनी में किराए के मकान में चला रहा था देह व्यापार का कारोबार
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री को कब्जे में लिया तथा किशोरी को भेजा चाइल्ड हेल्पलाइन
रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने नाबालिग किशोरियों से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री को भी किया बरामद तथा बालिका को मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत चाइल्ड हेल्प लाइन रुद्रपुर के सुपुर्द किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत रात्रि ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली थी कि हंस विहार कालोनी, फेस एक भूरारानी रेलवे ट्रेक के पास एक मकान में एक युवक रहता है। उसके साथ एक युवती भी रहती है। जहां कई संदिग्ध लोगों का आना जाना लगा हुआ है।
सूचना पर सेल प्रभारी बसंती आर्या ने मामले से रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद सीओ अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, सेल प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस पर पुलिस ने दबिश दी तो एक युवक भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश रोशन ग्राम हिम्मतपुर, गेबुआ, कालाढुंगी, नैनीताल निवासी बताया। जबकि दूसरे कमरे में उन्हें एक 15 साल की किशोरी मिली। उसके साथ ग्राम जिगना, थाना मीरगंज बिहार और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी विनोद कुमार मिला। तलाशी में विनोद के पास से आपत्तिजनक वस्तु मिली।
सीओ अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि राकेश रोशन किशोरी को अपने साथ रखकर उससे देह व्यापार कराता था। विनोद कुमार ग्राहक था और किशोरी को उसने 1500 रुपये दिए थे। इसके अलावा एक हजार रुपये राकेश को कमीशन का दिया था। बाद में पुलिस ने किशोरी को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया। जबकि आरोपित संचालक राकेश रोशन और ग्राहक विनोद कुमार के खिलाफ अनैतिक देह व्यपार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नोडल अधिकारी अमित कुमार ,कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एनएन पंत , प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर बसंती आर्य ,कांस्टेबल कपिल भाकुनी ,नवीन गिरी ,प्रियंका आदि शामिल रहे।
कालाढूंगी निवासी राकेश रोशन किशोरियों को रुपयों का लालच देकर फंसाता था जाल में
कालाढूंगी का रहने वाला राकेश रोशन यहां हंस विहार कॉलोनी में किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चला रहा था वह गरीब घर की किशोरियों को पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। पुलिस ने आरोपी के पास मोबाइल में लड़कियों की फोटो तथा नंबर तथा अन्य सामग्री बरामद की है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें