उत्तराखंड: देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए मां बगलामुखी महायज्ञ, कीजिए Live दर्शन
:यूपी उत्तराखंड के तमाम भक्तजन हुए महायज्ञ में शामिल,
:कोरोना महामारी की समाप्ति ,लोकमंगल की कामना
:सत्य साधक गुरु जी ने नशा मुक्त समाज- सत्मार्ग में चलने का किया आव्हान
रामनगर (नैनीताल)। देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर में देश में सुख शांति लोक कल्याण की कामना को लेकर विराट मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के दिशा निर्देशन में 6 घंटे तक चले इस महायज्ञ में तमाम भक्तजनों ने शिरकत कर जग जननी मां पीतांबरा से कोरोना महामारी की समाप्ति तथा देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। महायज्ञ के सफल आयोजन में मां बगलामुखी दरबार ललितपुर के संरक्षक रोशन सिंह सैनी समेत तमाम भक्तजनों का सहयोग रहा।
शनिवार को यहां रामनगर के ललितपुर में लोक कल्याण की कामना को लेकर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने भागीदारी की।

6 घंटे तक चले हवन के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सत्य साधक श्री गुरु जी ने सभी भक्तजनों को सुख समृद्धि स्वस्थ उज्जवल जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि मां बगलामुखी हवन से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही धरती व आसमान में विचरण करने वाली तमाम नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है ,दैवीय आपदाओं की भी रोकथाम होती है। गुरुजी ने कहा हवन से रोग शोक दोष का शमन होने के साथ ही जग जननी मां पीतांबरा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस अवसर पर गुरु जी ने सभी लोगों को नशा मुक्त मांस मदिरा का त्याग कर सत्मार्ग में चलकर लोकमंगल के कार्य में अग्रसर रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मां बगलामुखी दरबार के संरक्षक रोशन सिंह सैनी ,सुशीला देवी ,गुलशन कुमार , शशांक चौधरी ,खेम सिंह , सुनील कुमार ,मदन सैनी ,सोनिया ,धर्मेंद्र सैनी ,शांति शर्मा , हरीश चंद्र ,पंकज सैनी ,माया ,दीपक कश्यप ,आकाश श्रीवास्तव ,राजवती देवी ,ममता देवी, रंजीत सैनी, चंद्रपाल सैनी , कुलदीप सैनी , मंगल , अभिषेक ,हंशी देवी , विमला देवी ,डॉ अर्चना चौधरी ,सुधीर शर्मा नरेंद्र सैनी, नरेंद्र नागर ,जितेंद्र नागर ,प्रदीप नागर ,कैलाश नागर ,बलजीत चौधरी ,वासु भाई ,रमेश जोशी ,प्रखर सिंह ,सौरभ गुप्ता ,सहगल साहब , वरुण अग्रवाल ,इंद्रजीत ,सोनू जी ,सूरज जी , अजय सैनी ,सुभाष सैनी ,संजय सैनी ,चोखे सिंह , इंदर सिंह ,हरिशंकर सैनी , कमल सैनी ,संजीव सैनी , गौरव ,कमल सैनी ,विमल सैनी समेत अनेक भक्तजन मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें