उत्तराखंड (दु:खद): पिता की मामूली डांट पर फांसी के फंदे पर लटक गया किशोर
घर का इकलौता चिराग था मृतक बालक, परिजनों में कोहराम
नैनीताल(तेज सिंह)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से दुखद खबर। नगर के मल्लीताल में हेड पोस्ट ऑफिस कंपाउंड में बीती रात्रि एक 17 वर्षीय किशोर, नौवीं कक्षा के छात्र कुलदीप सिंह पुत्र गुरदास ने बुधवार की देर रात आत्महत्या कर ली। मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था। बताया गया है कि मृतक के पिता टेलीफोन एक्सचेंज में बीएसएनल में चतुर्थ श्रेणी के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने उसे किसी बात पर, मामूली तौर पर डांट दिया था। इस पर उसने रात करीब साढ़े 10 बजे कमरे में छत में लगे कुंडे से रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे बचाने की कोशिश में आनन-फानन में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक किशोर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। बृहस्पतिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। वही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। घटना से बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें