उत्तराखंड: जंगल में गए चार युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
टिहरी के जंगल में शिकार करने गए पांच दोस्तों में तीन की जहर के सेवन एवं एक की गोली लगने से मौत जबकि एक लापता
सूचना पर गांव को रवाना हुए पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जंगल में शिकार करने गए पांच दोस्तों में से चार की मौत हो गई है जबकि एक लापता है। बताया जा रहा है मृतक युवकों में तीन की जहर खाने से मौत हुई जबकि एक की गोली लगने से मौत हुई है। वहीं एक युवक लापता बताया जा रहा है। सूचना पर राजस्व एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके को रवाना हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिलंगना के राजस्व दूरस्थ गांव कुण्डी में जंगल में शिकार करने गए पांच दोस्तों में से चार की मौत हो गई। अभी ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक की गोली लगने से मौत हुई है जबकि अन्य तीन की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हुई है
एक युवक लापता चल रहा है। तीन शवो को बेलेश्वर अस्पताल में मध्य रात्रि को लाया गया है। जिनकी पहचान सोबन सिंह 27, पंकज सिंह 23 और अनुज पंवार 24 के रूप में हुई है। जिस युवक संतोष पंवार की गोली से मौत हुई है उसका शव गांव में ही रखा है। घटना कि सूचना पर राजस्व पुलिस और ऎस डी एम मय फोर्स गांव में चले गए है। गांव में मातम पसरा है। प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर को यह पांचों युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे। देर रात तक वापस ना आने के कारण इनके स्वजन जंगल में उनकी तलाश के लिए गए तो इन सभी के शव मिले। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा है वही पूरे गांव में मातम छा गया है।
सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स गांव को रवाना हो चुके है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें