उत्तराखंड: कोरोना से जंग में मिसाल बना सांसद का परिवार.
नैनीताल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट का पूरा परिवार जुटा हुआ है।

कोरोना से जंग में नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट जहां अपनी 1 वर्ष की पूरी सांसद निधि 5 करोड़ रुपए देने के साथ ही अपना वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर चुके हैं वहीं सांसद अजय भट्ट की धर्मपत्नी एडवोकेट पुष्पा भट्ट अपने हल्द्वानी स्थित निवास में गरीब असहाय जनों के लिए मास्क बना रही हैं।

उन्होंने पहले चरण में 51 मास्क बनाकर हल्द्वानी नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल को प्रदान किए हैं। तथा कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

एडवोकेट पुष्पा भट्ट का मानना है कि इस महामारी के दौर में गरीब असहाय जनों की जितनी मदद हो सके वह कम है।
वहीं सांसद अजय भट्ट की बिटिया मेघा भट्ट जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन के बीच फंसे सैकड़ों गरीब मजदूरों को निशुल्क राशन वितरण कर उनकी मदद में जुटी हुई है। गौरतलब है कि यहां जम्मू कश्मीर में बिहार छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं। मेघा भट्ट द्वारा श्रमिकों को खाद्य सामग्री मास्क आदि का निरंतर वितरण किया जा रहा है।
मेघा भट्ट के पति यहां भारतीय सेना में सेवारत है।

इधर सांसद अजय भट्ट अपने लोकसभा क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर की जहां पूरी निगरानी कर रहे हैं वहीं दिल्ली समेत तमाम प्रांतों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की मदद हेतु भी उनके द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।

इधर सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती भी समाज सेवा में सक्रियता से कार्यरत हैं ,गरीब असहाय जनों की मदद के साथ ही यहां हल्दूचौड़ स्थित हरे कृष्ण आश्रम गौरक्षा धाम में गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था में भी जुटे हुए हैं।
इस तरह देखा जाए तो इस वैश्विक महामारी के दौर में सांसद अजय भट्ट तथा उनका पूरा परिवार अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक नजीर बन गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें