उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, शिक्षक दंपति की दर्दनाक मौत
देवप्रयाग से 10 किमी आगे कुंडाधार के पास हुआ हादसा

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच टिहरी जनपद के देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां पौड़ी से देहरादून जा रही कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी है जिसमें शिक्षक दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार की सुबह टिहरी जनपद के शिक्षक दंपती कार द्वारा पौडी गढ़वाल से देहरादून जा रहे थे। देवप्रयाग से 10 किमी आगे कुंडाधार में कार लगभग दो सौ मीटर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी देवप्रयाग संदीप लोहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक दंपती की पहचान रविंद्र सिह (48 वर्ष) पुत्र रणजीत सिह और उनकी पत्नी सुषमा (44 वर्ष) के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के समय महिला कार चला रही थी। ग्राम प्रधान उज्याड़ी ने भी पुलिस को बताया कि महिला सुषमा कुछ दिनों से कार चलना सीख रही थी।
मिली जानकारी अनुसार सुषमा पौडी जिला स्थित प्राथमिक विद्यालय ल्वली बड़गांव में प्रधानाध्यापिका थी, जबकि रविंद्र सिह जूनियर हाईस्कूल देहलचौरी बाड़ा में शिक्षक थे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मृतक दोनों को निकाल कर गए लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें