ईमानदारी की मिसाल: आरपीएफ ने यात्री का बैग वापस लौटाया, बैग में लैपटॉप समेत भरा था हजारों का सामान

ईमानदारी की मिसाल:आरपीएफ ने यात्री का बैग वापस लौटाया
बैग में लैपटॉप समेत हजारों रुपए का भरा था सामान,
हल्द्वानी। रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम की टीम ने ट्रेन में यात्री का छूटा बैग सुरक्षित वापस लौटाया ,बैग में एक लैपटॉप , 2 चार्जर व अन्य सामान-दस्तावेज भरे हुए थे। यात्री ने आरपीएफ का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
ट्रेन संख्या 120 40 शताब्दी एक्सप्रेस के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार द्वारा ट्रेन की रूटीन चेकिंग के दौरान कोच सी-2 में बर्थ नंबर 10 पर एक बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला जिसे पोस्ट हाजा लाया गया। चेकिंग के दौरान बैग में एक लैपटॉप व उसका चार्जर , एक मोबाइल चार्जर व अन्य सामान दस्तावेज भरे हुए मिले।
बैग में एक विजिटिंग कार्ड भी मिला जिसमें मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर राघव श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी थाना कैंट वाराणसी ने बताया कि दिल्ली से काठगोदाम की यात्रा के दौरान ट्रेन से उतरते समय मेरा बैग छूट गया था।
गुरुवार को उक्त व्यक्ति पोस्ट काठगोदाम पहुंचा जहां पर तमाम कागजी कार्रवाई के उपरांत यात्री को उसका बैग व उसमें मौजूद समस्त सामान सुरक्षित वापस लौटाया गया। यात्री ने बताया कि बैग में मौजूद उसके सामान की 50 हजार रुपये है। यात्री अपने खोए बैग को पाकर बहुत खुश हुआ उसने रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार की तहे दिल से सराहना करते हुए शुक्रिया अदा किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें