आयुर्वेद एवं मर्म चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए , डा. सीमा मधवार सम्मानित
उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉक्टर सीमा मधवार सम्मानित
लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र संजय नगर स्थित श्री हंस प्रेम योग आश्रम में चल रहे शिव महोत्सव में गजब का उत्साह बना हुआ है स्थानीय के साथ साथ दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिव भक्ति में खुद को सराबोर कर रहे हैं । शिव महोत्सव के तीसरे दिन आज उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया ,
जिसमें आयुर्वेद एवं मर्म चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली डॉ सीमा मधवार तथा कोतवाली लालकुआं में तैनात उपनिरीक्षक राकेश कठायत को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान आयोजित सत्संग समारोह में पिथौरागढ़ से आए महात्मा विद्वतानंद ने कहा कि यह संपूर्ण सृष्टि शिवमय है शिव से अलग कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के लिए संसार में कुछ भी दुर्लभ नहीं है लेकिन इसके लिए श्रद्धा और भक्ति का होना जरूरी है । उन्होंने कहा कि भगवान शिव ही सृष्टि के आदि देव कहे जाते हैं उन्हीं की आज्ञा से ब्रह्मा को सृष्टि के निर्माण का विष्णु को सृष्टि के पालन करने का तथा शंकर को संहार करने का अधिकार दिया गया है महात्मा विद्वता नंद ने कहा कि सत्संग की महिमा अवर्णनीय है सत्संग के माध्यम से मनुष्य में देवत्व का उदय होता है और धरती पर स्वर्ग का वातावरण बनता है।
कार्यक्रम के प्रभारी महात्मा शार्थानंद महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा ईश्वरी बाई महात्मा लीलावतीबाई ने कहा कि शिव की कथा सुनने मात्र से ही जन्म जन्मों के पाप धुल जाते हैं तथा मनुष्य लौकिक के साथ-साथ अलौकिक जीवन में भी यश प्राप्त करता है ।
इस दौरान समाज में बेहतरीन कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया जिसमें आयुर्वेद एवं मर्म चिकित्सा के क्षेत्र में गहन जानकारी रखने वाली डॉक्टर सीमा मधवार को प्रशस्ति पत्र व मंगल पट्टिका देकर सम्मानित किया गया । लालकुआं कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राकेश कठायत का सम्मान उनके प्रतिनिधि के रूप में आए पदम सिंह ने प्राप्त किया ।.
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती , दुग्ध संघ के पूर्व चेयरमैन भरत नेगी ,जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमेश कुनियाल ,मनोज जोशी ,डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव, डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ,संजय कुमार वर्मा ,रेखा वर्मा ,जगदीश चंद्र अग्रवाल ,भोला दत्त कफल्टिया ,शंभू दत्त नैनवाल , सुनील चौहान ,स्वामीनाथ पंडित , गंगाराम, बृजमोहन ,चीनू ठाकुर , अनिल श्रीवास्तव ,त्रिलोक बिष्ट , भागीरथी पांडे ,हीरा खाती , कमलेश गुप्ता ,डॉ सुनील मधवार , नागा बाबा तीरथ गिरी ,केशव कांडपाल ,कविता भट्ट ,नंदी देवी , गोविंदी देवी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे । इधर महात्मा सार्थानंदजी ने बताया कि 25 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें