आपदा में अवसर:-प्रदेशवासियों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम
देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश आपदा को अवसर में बदलने की दिशा में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद गंभीरता से कार्य कर रहे हैं
कोरोना काल में सीएम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से जहां प्रवासी एवं स्थानीय बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। वहीं अब बेरोजगारों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं।
इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेशवासियों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सचिवालय परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान सीएम ने कुछ विशेष सैक्टर चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं, जिसमें लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं तकनीक के क्षेत्र में कार्मिकों की और तैनाती की आवश्यकता है।
उपनल के माध्यम से जो भी भर्ती की जायेगी, उसमें पूर्व सैनिकों एवं सैनिक आश्रितों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जायेगी। यदि किसी क्षेत्र में पूर्व सैनिकों एवं सैनिक आश्रित की उपलब्धता नहीं हो पाती है, तब ही अन्य लोगों को उपनल के माध्यम से भर्ती की जायेगी।
नौकरी के लिए विभिन्न क्षेत्र चिन्हित होने के बाद उपनल द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
इसके लिए इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक अर्थात् 31 मार्च 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।
सीएम ने कहा समय की मांग एवं परिस्थितियों के अनुसार प्रदेशवासियों विशेषकर पूर्व सैनिकों एवं सैनिक आश्रितों एवं महिला समूहों को उपनल के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट किया जा सकता है। प्रदेश के बड़े शहरों देहरादून एवं हल्द्वानी में वरिष्ठ नागरिकों, जो विभिन्न कारणों से अपने घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं।
उनके लिए उपनल के माध्यम से मल्टीसर्विस सेंटर स्थापित किये जाये के निर्देश दिये हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें