आगरा- यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर व कार की टक्कर में 5 लोग जिंदा जले
कंटेनर कार की भीषण टक्कर में कार में लगी आग , कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह हुआ हादसा
आगरा- उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर कार और कंटेनर की टक्कर में कार सवार पांच लोग जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा के खंदौली के पास कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लगते ही देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई बताया जा रहा है स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 केवी-6788 में 5 लोग सवार थे जिनकी कार के भीतर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कार सवार लखनऊ के बताए जा रहे हैं। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी।
यह भी बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कार से उठती लपटों के चलते कोई भी कार के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। पुलिस और दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक देर हो चुकी थी। तब तक कार के भीतर सवार लोग खाक हो चुके थे ,बताया जा रहा है कार सवार दिल्ली को जा रहे थे।
पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है तथा प्रशासन को मामले में पीडितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें