अल्मोड़ा-DM ने साहसिक पर्यटन गतिविधियां शुरू करने को लेकर की समीक्षा
अल्मोड़ा। कोसी बैराज क्षेत्र में जल्द ही साहसिक पर्यटन गतिविधियाॅ शुरू हो जायेंगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद स्तरीय साहसिक खेल बैठक विकास भवन में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ली। उन्होंने बताया कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कोसी बैराज में जल्द ही कायकिंग, राफ्टिंग, वाटर जौरबिंग आदि गतिविधियाॅ प्रारम्भ हो जायेंगी। इसके लिए उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित स्थान का सैफ्टी आडिट भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।
बैठक में उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मरचूला में भी वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियाॅ शुरू की जाय इसके लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अपने स्तर से भी आवश्यक कार्यवाही कर लें। उन्होंने कहा कि इन स्थानों में पर्यटन की काफी सम्भावनायें है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया जो पूर्ण गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेगी। उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी को साहसिक खेल उपकरण सामाग्री भी क्रय करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी माह में विन्टर माउन्टेन एक्सपीडिशन के माध्यम से माउन्टने क्लाबिंग आदि गतिविधियाॅ आयोजित की जायेंगी वही उन्होंने एंगलिंग में भी सम्भवना तलाशने को कहा। जिलाधिकारी ने सिमलोता एवं कालीमठ में पर्यटन गतिविधियाॅ संचालित करने के निर्देश दिये। साहसिक खेलो के सम्बन्ध में उन्होंने एक वार्षिक कलैण्डर तैयार करने के निर्देश पर्यटन विकास अधिकारी को दिये।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।
:-क्रेडिट कार्ड हेतु सभी न्याय पंचायतों में विशेष कैंप 21 अक्टूबर से
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान के्रडिट कार्ड योजना हेतु जनपद के सभी न्याय पंचायतों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनाॅंक 21 अक्टूबर, 2020 से 04 नवम्बर, 2020 तक जनपद के प्रत्येक न्यायपंचायत पर अभियान चलाकर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान के्रडिट कार्ड की जानकारी देने के साथ-साथ कृषकों से सम्बन्धित योजनाओं के आवेदन पत्र भी प्राप्त किये जाएगें। इन विशेष कैम्पों का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह् 2ः00 बजे के मध्य किया जायेगा। इन कैम्पों में विभागीय स्टाॅल भी लगाकर कृषकों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे स्वयं अथवा अपने अधीन अधिकारी के माध्यम से आयोजित होने वाले विशेष कैम्पों में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद हेतु आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया कि कोराना संक्रमण के दृष्टिगत राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं मास्क, सैनिटाईजर एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें