अल्मोड़ा:- हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस
अल्मोड़ा:-अपर जिलाधिकारी बी.एल0 फिरमाल की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस को मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा हालांकि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव के मददेनजर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के दिन प्रातः 9:00 बजे झण्डारोहण कार्यक्रम सभी कार्यालयों में आयोजित किया जायेगा। इसमें सामाजिक दूरी, मास्क पहनना व सेनिटाईजेशन किया जाना आवश्यक है। वही कलैक्ट्रेट में 9ः30 बजे झण्डा फहराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष बड़ी सभा, प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस दिन कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस दिन देशभक्ति गीत व देश की अखण्डता व एकता को बनाये रखने वाली धुन केबल व लाउडस्पीकर के माध्यम से चलाये जाय साथ ही लोगो को 15 अगस्त की महत्ता के बारे में भी बताया जाय।
अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक बीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, मुख्य शिक्षाधिकारी एच.बी.चन्द, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें