अल्मोड़ा-सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन करवाने में जुटा जिला प्रशासन-पढ़े पूरी खबर
अल्मोड़ा 08 अप्रैल। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देेशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सोशल डिस्टैनसिंग, (सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु फुटकर बिक्री के साथ ही सब्जी, फल व आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के बाहर समस्त उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को व्यापक निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।
जिला अधिकारी के निर्देशानुसार उप जिला अधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने आज नगर के रोटी बैंक और विभिन्न दुकानों, सब्जी आदि के दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें जारी गाईडलाइन के बारे में अवगत कराया उन्होंने व्यापारियों को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए राशन आदि बिक्री करने के निर्देश दिये।
इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु जागरूक किया। वहीं जनपद के अन्य तहसीलों में भी समस्त उप जिला अधिकारियों द्वारा दुकानों में जाकर व्यापक निरीक्षण किया जिससे आजकल बाजार में लोगों की भीड कम दिखी।
वही जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न पालिका क्षेत्रों मे प्रत्येक दिन ब्लीचिंग व स्प्रे द्वारा समस्त वार्डोें को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे वायरस संक्रमण का खतरा कम से कम हो। समस्त नगरपालिका के क्षेत्रान्तर्गत सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे कर सैनिटाइज किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें