अल्मोड़ा:- सरकार जनता के द्वार ,विस उपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं
अल्मोड़ा 17 अगस्त, 2020 । विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत मैचोड और एवं पिल्खा मे व्यापक जनसंपर्क अभियान किया एवं चौपाल लगाकर जन समस्या सुनी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप मेहता द्वारा कई समस्याओं को बताया गया जिनमें से कुछ समस्याओं का समाधान विधायक निधि के माध्यम से एवं अन्य समस्याओं का समाधान विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर करवाया।
उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु ग्रामीण जनता में मास्क वितरण का कार्यक्रम भी किया गया जिसके अंतर्गत लगभग 200 मास्क बांटे गए। उन्होंने गांव की पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याओं के समाधान हेतु दूरभाष से विभागीय अधिकारियों से वार्ता की एवं तत्काल प्रभाव से निदान करने हेतु आदेशित किया। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां समस्त ग्रामीणों को दी। खाद्यान्न विभाग द्वारा कोरोना काल के समय वितरित किए गए राशन की जानकारियां ली एवं ग्रामीणों द्वारा संतोष प्रकट किया गया की समय-समय पर राशन पूर्ण रूप से मिल रहा है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अरविंद बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रदीप मेहता, ,ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, जनसंघ के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता उमेद सिंह, बलवंत सिंह, सरपंच मोहन सिंह, दलीप सिंह, दीवान सिंह, बहादुर सिंह, गोविंद सिंह, कर्म सिंह, जीवन सिंह, पूरन सिंह, कर्नल राम सिंह नगरकोटी, सहित महिलाएं बुजुर्ग एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें