अल्मोड़ा- रोड रोलर की चपेट में आकर ट्रक चालक की दर्दनाक मौत
अल्मोड़ा। जनपद के काफलीगैर में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति की रोड रोलर से कुचलने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार अल्मोड़ा के काफलीगैर में एक ट्रक गड्ढे में फंस गया था। उसे निकालने के लिए रोलर मंगाया गया वहीं रोलर से ट्रक को रस्सी से बांधा गया और खींचा गया लेकिन इस दरम्यान अचानक खींचातानी के बीच ट्रक से बंधी रस्सी टूट गई और रोलर के भारी भरकम पहिए के नीचे ट्रक चालक बहादुर राम पुत्र फकीर राम उम्र 37 वर्ष निवासी मंडलसेरा, बागेश्वर आ गया जिससे चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें