अल्मोड़ा-राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समस्त विधानसभा क्षेत्रों में होंगे कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने तैयारियों बावत दिए दिशा निर्देश-पढे़ पूरी खबर
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में होगें कार्यक्रम-जिलाधिकारी
अल्मोड़ा। राज्य सरकार के 18 मार्च, 2020 को 03 तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों व विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी इस बात की जानकारी जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि जनपद की सभी 06 विधानसभाओं में यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इस हेतु उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा, स्थल, टैंट, जलपान, फर्नीचर, लाईट एण्ड साउण्ड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में विधायक/ मंत्री द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 12ः30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र डोईवाला से सभी विधानसभा क्षेत्रों को सम्बोधित किया जायेगा जिसका सजीव प्रसारण एल.ई.डी. के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों को यथा समय उपरोक्त कार्यक्रम हेतु तैयारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को आवश्यक सहयोग हेतु खण्ड विकास अधिकारियों व अन्य अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के संदर्भ में मुख्य सचिव द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक विधानसभा में किये गये विकास कार्यो के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की जायेगी, जिसके लिए विधानसभावार विकास कार्यो की सूचना संकलित कर विकास पुस्तिका के प्रकाशन हेतु सूचना प्रेषित की जानी हैं। इसके लिए सभी विभाग शासन द्वारा उपलब्ध कराये गयें प्रारूप पर अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो की जानकारी की सूचना तैयार कर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से गंभीरता से कार्य करते हुए तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, आरटीओ शैलेश तिवारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी, महाप्रबन्धक उ़द्योग डा0 दीपक मुरारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश चन्द्र भटट, सहायक परियोजना निदेशक ग्राम्या डा0 एस0के0 उपाध्याय, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे़—-
26 मार्च को होगा वेलनेस समिट ,मुख्यमंत्री करेगें

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में आयोजित एक बैठक में अल्मोड़ा में होने वाले वेलनेस समिट के करटेन रेजर कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने बताया कि वेलनेस समिट की तिथि निर्धारित कर ली गयी है जो 26 मार्च को उदय शंकर नाटय अकादमी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इसके अलावा इसी दिन जागेश्वर, शितलाखेत, कसारदेवी, मरचूला, द्वाराहाट, रानीखेत में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि वेलनेस समिट से पूर्व वेलनेस वीक के अन्तर्गत कार्यक्रमों की श्रंृखला में एक सप्ताह पूर्व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि वेलनेस समिट के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में योगा, ध्यान एवं प्राणायाम आदि क्रियायें की जायेंगी साथ ही वेलनेस इकोनामी को बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यथाशीघ्र ब्रोशर्स व प्रचार-प्रसार सामग्री को अन्तिम रूप दिया जाय। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग व आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित किया जाय। उन्होंने कहा कि योगा एवं प्रणायाम हेतु प्रशिक्षकों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें आमंत्रित किया जाय। कार्यक्रम हेतु विभिन्न कमेटिया गठित करें जिससे कार्यक्रम का सफल संचालन हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें