अल्मोड़ा-मंडलायुक्त ने कोरोना रोकथाम को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अल्मोड़ा 13 अप्रैल, 2020। कोरोना वायरस(कोविड़-19) संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत आयुक्त कुमांउ मण्डल डा.नीरज खैरवाल द्वारा आज मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से वीडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने कहा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित रोक-थाम के लिये जो गाईड लाइन दी गयी है उसी गाईड लाइन के अनुसार सभी जिलाधिकारी कार्य करें।
उन्होने कहा जिन लोगों को क्वारंटाइन फैसलिटी में रखा गया है 14 दिन के बाद उनका मेडिकल जांच अवश्य करें। मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की तैयारी की जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा क्वारंटाइन फैसलिटी में रखे गये लोगों हेतु कुछ ना कुछ गतिविधियां अवश्य करायी जाय साथ ही समय-समय पर उनकी कांउन्सिलिंग भी करायी जाय। उन्होने कहा जिन लोगों को राज्य आपदा रिलिफ फंड (एसडीआरएफ) व सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अन्तर्गत राशन वितरण किया जा रहा है। राशन वितरण के प्रमाण हेतु सम्बन्धित का फोटोग्राफ लिया जाय।
आयुक्त ने कहा जिन लोगो के राशन कार्ड नही बने है साथ ही मजदूरो, महिलाओं, वृद्धो को मुख्यमंत्री रिलिफ फंड के अन्तर्गत खाद्य समाग्री वितरित की जाय। उन्होने कहा खाद्य समाग्री वितरण के समय सभी जिलाधिकारी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अवश्य करवाये।
मण्डलायुक्त ने कहा जो भी
काॅमर्शियल वाहन जनपदों में आ रहे है उनके ड्राइवर, क्लिनर व वाहन को सेनेटाइज कराने के साथ ही ड्राइवर व क्लिनर का स्वास्थ भी चैक कराया जाय। उन्होने कहा यदि बाहर जनपदो से पास बनाकर जो व्यक्ति आ रहे है उन्हे चैक कर लिया जाय साथ ही मेडिकल इमर्जेन्सी, आवश्यक बडी समस्या को लेकर जो आ रहा है उन्हे अनावश्यक न रोका जाय। मण्डलायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण को रोके जाने हेतु जनपदो में किये जा रहे कार्यो पर विस्तृत चर्चा की और सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन मीणा, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, सीएमओ डा सविता हयांकि, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेष पुरोहित, डा.दीपांकर डेनियल आदि उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें