अल्मोड़ा- बेघर परिवार का घर बनाने में मददगार बनी मित्र पुलिस
“बेघर परिवार का घर बनाने में मददगार बनी उत्तराखंड पुलिस”
अल्मोड़ा:-जनपद के चौखुटिया के ग्राम पैली में 26 अगस्त को भूस्खलन हुआ था, जिसमें गांव के ही गणेश राम का घर क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे में उनकी पत्नी व चार बच्चे बाल-बाल बचे थे। घटना की सूचना मिलने पर चौखुटिया पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, तब पीड़ित ने वार्ता करने पर बताया कि उसके पास इसके अलावा कोई जमीन या मकान नहीं है और वह यहां पर भय के कारण नहीं रह सकता है। तब से पुलिस प्रभावित परिवार का घर बनाने के लिए भूमि खरीदने का प्रयास कर रही थी, जिसके लिए गांव के कई लोगों से बात भी की।
आखिरकार कोशिश रंग लाई और इस अभियान में पुलिस को सफलता मिल गई। प्रभावित परिवार के लिए भूमि की व्यवस्था होते ही थाना चौखुटिया और मासी के पुलिस कर्मियों ने आपस में सहयोग कर 30 हजार रूपए की धनराशि जुटाई।
पुलिस ने प्रभावित परिवार के मुखिया गणेश राम को थाना चौखुटिया पर बुलाकर यह राशि उन्हें सौंपी गयी। इसमें से 20 हजार रूपए भूमि की लागत है और 10 हजार रूपए मकान बनाने के लिए दिए गए। साथ ही भविष्य में हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें