अल्मोड़ा- पौने दो लाख रुपये के गांजे के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा। गांजे की खेप लेकर जा रहे दो नशे के सौदागरों को पकड़ने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत पौने दो लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने दो तस्करों के कब्जे से 34 किलो से अधिक गांजा बरामद किया।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने गुरूवार को यहां बताया कि थाना सल्ट की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने बुधवार अपराह्न लगभग पांच बजे रीठा ठुकरा के निकट यात्री प्रतिक्षालय में दो तस्करों, कलुवा व कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार कट्टों में 34 किलो 82 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के थाना भगतपुर में अलीगंद बूड़ानपुर के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत एक लाख सत्तर हजार चार सौ दस रूपये आंकी गयी है।
श्रीमती ऐंठानी ने बताया कि आरोपी गांजे की खेप को इकूखेत क्षेत्र से खरीदकर ला रहे थे।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें