अल्मोड़ा:- पिरूल से बास्केट बुनकर आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं
अल्मोड़ा 03 सितम्बर, 2020। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि द्वाराहाट में हिमालय पाईन संस्था के बी.एस. मिश्रा द्वारा पिरूल के उपयोग से हस्तशिल्प कला द्वारा बास्केट आदि बुनने का प्रशिक्षण स्थानीय महिलाओं को दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि श्री मिश्रा द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें घर पर ही रोजगार दिया जा रहा है। उनके द्वारा द्वाराहाट और आसपास की ग्रामीण महिलाओं को इस कला में प्रशिक्षित कर, कईं अभिनव उत्पादकों पर काम किया जा रहा है। इस कला से यहाँ पर घर-सज्जा और आभूषणों का भी उत्पादन किया जा रहा है। पहाड़ों में ग्रामीण महिलाओं को इस कला में निपुणता प्रदान हो तथा वे इस कला के माध्यम से अपना जीवन यापन करने में सक्षम बनें यही संस्था का लक्ष्य है।

इस सम्बन्ध में श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के लिए हिमालय पाईन संस्था ने पारंगत लोगोें को नियुक्त किया है तथा प्रशिक्षण के दौरान भी महिलाओं को दैनिक प्रोत्साहन राशि का वितरण हो रहा है जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कुछ ही दिनों में महिलाएँ इस कला में निपुण होकर उत्पादन करने में सक्षम हो रही हैं। तैयार माल के लिए विदेशी बाजार की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की गई है। श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारा उद्देश्य अधिकाधिक महिलाओं को इस कला में निपुण करना है जिससे कि वे आत्मनिर्भर होकर सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही द्वाराहाट में एक विश्व स्तरीय रेजीडेंशियल फुटबॉल फैसिलिटी का प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं, जिसके माध्यम से पहाड़ों की युवा प्रतिभा को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। फीफा/एएफसी के प्रशिक्षित कोचों द्वारा यहाँ प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही फीफा के मानकों को पूरा करने वाला फुटबॉल प्लेग्राउंड भी यहाँ बनाने का प्रयास किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें