अल्मोड़ा:- तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
अल्मोड़ा 31 जुलाई, 2020 । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज विकासखण्ड हवालबाग के ब्लाॅक विकास कार्यालय के हाल में तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जो कि बाल विकास विभाग व दर्पण समिति के सहयोग से किया गया।

इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व किशारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का समापन खण्ड विकास अधिकारी पंकज काण्डपाल द्वारा किया गया साथ ही विभु कृष्णा द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के शुभारम्भ में ब्लाॅक प्रमुख बबीता भाकुनी व बीडीसी सदस्य गीता भी उपस्थित रहीं। इस प्रशिक्षण के दौरान महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहाॅ व वन स्टाॅप सेन्टर से केस वर्कर पूर्णा पंत तिवारी द्वारा बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें