अल्मोड़ा- जिला योजना में स्वीकृत धनराशि को निर्धारित समयावधि तक व्यय करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश , बी एंव सी श्रेणी के विभाग ए श्रेणी में आने का करें प्रयास ,
अल्मोड़ा। जिला योजना में स्वीकृत धनराशि को निर्धारित समय अवधि तक व्यय करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला योजना/राज्य सैक्टर/केन्द्र सहायतित योजनाओं की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा माह जनवरी तक कम धनराशि जिला योजना के अन्तर्गत व्यय की है वे इस माह अन्त तक प्रगति लायें।
जिलाधिकारी ने वन विभाग, पूल्ड आवास, महिला कल्याण, राजकीय सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, क्रीड़ा, चिकित्सा, जल निगम, पशुपालन आदि विभागो के अधिकारियों को अपेक्षित धनराशि से कम व्यय करने पर निर्देश दिये कि मार्च माह तक स्वीकृत धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा धनराशि व्यय नहीं की जाती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि माह जनवरी तक जिला योजना के अन्तर्गत 45.23 करोड़ रू0 के सापेक्ष 35.87 करोड़ रू0 व्यय किया जा चुका है जो लगभग 78 प्रतिशत है। उन्होंने अधिकारियों को शेष दो माह में निर्माण कार्यों में तेजी लाने व आंवटित धनराशि को समय से व्यय करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा पेयजल योजनाओं व लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की परख हेतु पूर्ण हुई योजनाओं का थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी व महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये कि जिला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी को अनावश्यक न रोककर तत्काल लाभार्थी को जारी की जाय।
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग व विभिन्न पार्को के निर्माण कार्याें में तेजी लाने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिये। इसके अलावा जल संस्थान के अधिकारियों को नगर में पेयजल लाइन लीकेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए आगामी गर्मियों से पूर्व ठोस कार्य तैयार करने के निर्देश दिये। इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए पेयजल लाईनो को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान ‘‘बी‘‘ व ‘‘सी‘‘ श्रेणी में जो विभाग है वे ‘‘ए‘‘ श्रेणी में आने का प्रयास करें इसके लिए उन्हें आंवटित धनराशि समय से व्यय करने के प्रयास करने होंगे। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत टास्क फोर्स द्वारा सत्यापन के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ तय समय में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्माणदायी संस्थाओं में उन्होंने यूपीआरएनएन के अधिकारियों को मेडिकल कालेज में अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के अलावा बेस में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। वहीं निर्माणाधीन अन्र्तराज्यीय बस अडड़े के अन्तिम चरण के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था द्वारा विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने को कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग अल्मोड़ा व रानीखेत, केएमवीएन द्वारा जनपद में किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय से पूर्ण करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी के0एस0 रावत, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डे, अर्थ एवं संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी, अपर संख्याधिकारी कुन्दन लाल के अलावा समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें